भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। भारतीय पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया है। भारत की तरफ से इस मैच में क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस मैच में आराम दिया है, जबकि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है।
LIVE UPDATES:
01:31 PM: भारतीय पारी का आगाज हो गया है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर है।
01:00 PM: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Toss Update:
England have won the toss & elected to bowl against #TeamIndia in the first @Paytm #INDvENG ODI.
Follow the match 👉 https://t.co/MiuL1livUt pic.twitter.com/5k5Z5yb8rr
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
भारत का प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा।
1st ODI. India XI: R Sharma, S Dhawan, V Kohli, KL Rahul, S Iyer, H Pandya, K Pandya, S Thakur, B Kumar, K Yadav, P Krishna https://t.co/MiuL1l0V2V #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम कुरैन, मार्क वुड, आदिल राशिद, टॉम कुरैन।
1st ODI. England XI: J Roy, J Bairstow, B Stokes, E Morgan, J Buttler, S Billings, M Ali, S Curran, T Curran, A Rashid, M Wood https://t.co/MiuL1l0V2V #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021