दिल्ली कैपिटल्स टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल दिल्ली की कप्तानी मिलने से काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं और इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। आईपीएल में 68 मैचों में 2079 रन बना चुके पंत ने कहा, ‘मैं अपने सभी कोचों और टीम मालिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया और अब मुझे इस मौके का पूरा फायदा उठाना होगा।’
उन्होंने आगे कहा कि हम एक टीम के रूप में पिछले दो-तीन सालों से काफी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन हमने अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है और मैं इस बार खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगा। 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने साथ ही कहा, ‘इस बार हमारी तैयारियां काफी अच्छी हैं। टीम में हर कोई अपना 100 प्रतिशत दे रहा है। मैं टीम के वातावरण से काफी खुश हूं और एक कप्तान को इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।’
‘राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाए जाने पर धोनी-विराट ने किया था मैसेज’
टीम के हेड कोच ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘रिकी पिछले दो तीन सालों में हमारे लिए बहुत शानदार रहे हैं। वह टीम के अंदर एक नई ऊर्जा लाते हैं और एक खिलाड़ी के रूप में जब उन्हें देखते हैं और आप तब यह सोचते हैं कि ऐसे व्यक्ति से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस बार हम सीमा रेखा को पार करेंगे रिकी और पूरी टीम की मदद से।’