भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया। भारत ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 317 रन बना डाले। जवाब में इंग्लैंड ने अपने खाते के 14 ओवर ही खेले थे और बिना विकेट गंवाए 135 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि जॉनी बेयरेस्टो और जेसन रॉय मिलकर ही इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचा देंगे और टीम इंडिया को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा। तभी अपना डेब्यू वनडे मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय को आउट कर मैच में टीम इंडिया की लिए थोड़ी उम्मीद जगाई। कमबैक करने के बाद अगर टीम इंडिया की जीत के बारे में जब कभी बात की जाएगी, तो इस जीत का जिक्र तो जरूर होगा। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस जीत के लिए एक खास मीम शेयर किया है।
IND vs ENG: क्रुणाल-प्रसिद्ध के यादगार डेब्यू सहित मैच की 5 बड़ी बातें
पाकिस्तान के एक फैन का मीम खूब वायरल हुआ था, उस मीम को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, ‘इंग्लैंड मजबूत स्थिति में था और 14.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 135 रन बना लिए थे, तभी लॉर्ड शार्दुल, प्रसिद्ध कृष्णा और भुवी आए और पूरा मैच पलट दिया।’
England going strong at 135/0 after 14.1 overs and then
Lord Shardul , Prasidh Krishna and Bhuvi pic.twitter.com/Tbc4MoAtxp— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 23, 2021
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी टीम इंडिया की इस जीत को काफी खास बताया है। भारत ने शिखर धवन (98), विराट कोहली (56), केएल राहुल (नॉटआउट 63) और क्रुणाल पांड्या (नॉटआउट 58) की पारियों के दम पर 317 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रनों पर ऑलआउट हो गई। जॉनी बेयरेस्टो ने 66 गेंद पर 94 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने चार, शार्दुल ठाकुर ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।
एक ही ओवर में दो विकेट निकालकर ट्विटर पर ट्रेंड हुए Lord Shardul
There are comebacks and then there’s this!! Take a bow team India! And especially ‘Prasidh’ Krishna and Thakur saab! #INDvENG @prasidh43 @imShard pic.twitter.com/w5EkGHSKHF
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 23, 2021