टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में वापसी को लेकर एक ट्वीट किया। नटराजन ने कहा कि टीम में साथी खिलाड़ियों के पास वापस आकर मैं रोमांचित हूं। गौरतलब है कि टी नटराजन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के दौरान गुरुवार को टीम से जुड़ गए थे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि नटराजन ने यो-यो टेस्ट और दो किलोमीटर दौड़ सहित सभी टेस्ट पास कर लिए हैं।
टी नटराजन ने टीम में वापसी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि एक ऐसी नौकरी चुनें, जिससे आप प्यार करते हैं और आपको एक दिन भी जिंदगी में काम नहीं करना पड़ेगा। साथी खिलाड़ियों के पास वापस आकर रोमाचिंत हूं। गौरतलब है कि टी नटराजन कंधे की चोट से परेशान थे। नटराजन कुछ दिन पहले अहमदाबाद आ गए थे। लेकिन कोराना महामारी की वजह से नियमों की वजह क्वारंटीन थे और टीम के साथी खिलाड़ियों से नहीं जुड़े थे।
“Choose a job you love and you will never have to work a day in your life” – Thrilled to be back in blue with the boys @BCCI pic.twitter.com/gRQ3C3hZic
— Natarajan (@Natarajan_91) March 19, 2021
29 साल के नटराजन ने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने तीनों फॉर्मेटों में डेब्यू किया और अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। ये सीरीज 23 मार्च से 28 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी।
युवराज सिंह ने सूर्यकुमार यादव को बताया मैच विनिंग प्लेयर, अपनी टी20 वर्ल्डकप टीम में दी जगह