भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में शुमार अहदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ 50 फीसदी लोग ही मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। कोविड महामारी को देखते हुए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है। कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए सभी राज्य सरकारों ने लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि केवल 50 फीसदी दर्शकों को ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति होगी।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के उपाध्यक्ष श्री धनराज नाथवानी ने कहा कि हम सभी टी-20 मैचों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केवल 50 फीसदी बैठने की क्षमता का उपयोग करने जा रहे हैं। इन मैचों के लिए पर 50 फीसदी टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी किए जाएंगे। 12 मार्च को खेले जाने वाले मैच से पहले स्टेडियम में दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम को सैनिटाइज कर दिया गया है। अधिकारी सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्य बल समितियों का गठन किया गया है।
रोहित शर्मा ने नेट्स पर जमकर लगाए शॉट्स, शेयर किया वीडियो
नरेद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। अगर 50 फीसदी लोग भी मैच देखेंगे तो ये आंकड़ा 50,000 से अधिक होगा। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराने के बाद भारत की नजर टी-20 सीरीज जीतने पर होगी।