CCSU Convocation 2021: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 32वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होने जा रहा है। समारोह की तैयारियों को परखने के लिए रविवार को छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) कराया गया। एनसीसी कैडेट्स की परेड व गार्ड आफ ऑनर का अभ्यास कराया गया तो वहीं टॉपर्स को मंच पर बुलाने से लेकर मेडल प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई गई।
कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने बताया कि छात्र और छात्राओं ने अपनी कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में उनसे अपेक्षा की जाती है कि उनका व्यवहार सही होगा और अनुशासन के साथ वह शामिल होंगे। इस दौरान विवि के सभी विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।
मंच पर पांच लोग बैठेंगे
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य अतिथि गुजरात विवि के पूर्व कुलपति एमएन पटेल चौधरी, चौधरी चरण सिंह विवि के कुलपति प्रोफ़ेसर एनके तनेजा व प्रति कुलपति बैठेंगे। प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा और प्रो. जयमाला ने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री एक घंटे पहले पहुंचेंगे श्वविद्यालय
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा राज्यपाल से एक घंटे पहले विवि पहुंचेंगे। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर वे परतापुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां कार द्वारा 8:45 पर विवि में पहुंचेंगे। 12 बजकरी 20 मिनट तक तक वे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।