बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 12वीं वार्षिक परीक्षा 2021 के नतीजे जारी करेगा। बिहार बोर्ड हर साल इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स के अलावा कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा आयोजित करवाता है। बिहार 12वीं कॉमर्स के छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com के अलावा लाइव हिंदुस्तान पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 को 01 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया गया था। इस बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 में 13 लाख 84 हजार छात्र शामिल हुए थे। जबकि पिछले साल करीब 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बीते साल तीनों संकायों को मिलाकर स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 80.44 रहा था।
बीते साल कॉमर्स स्ट्रीम का कैसा रहा था रिजल्ट-
पिछले साल बिहार बोर्ड के अनुसार, 12वीं क्लास की कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जबकि साल 2019 में कॉमर्स स्ट्रीम में 93.02 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
बीते साल कॉमर्स के टॉपर्स-
साल 2020 में बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा, सुधांशु नारायण चौधरी, ब्यूटी राज, राहुल कुमार, करनाल कुमार, अमित कुमार, सबीहा परवीन, यशवंत राज, सौम्या भाटी ने टॉप किया था।
बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम 2021 रिजल्ट ऐसे देखें-
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक बेवसाइट onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com के अलावा लाइव हिंदुस्तान पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही आपको मोबाइल पर अलर्ट या नोटिफिकेशन आ जाए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आपको लाइव हिंदुस्तान सबसे पहले नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Bihar Board Inter Result 2021 का अलर्ट पाएं सबसे पहले, Registration के लिए क्लिक करें
बिहार बोर्ड (कॉमर्स) : 12 वीं 2021 का रिजल्ट बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स रिजल्ट 2021
साल 2019 का कैसा रहा था रिजल्ट-
साल 2019 में बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के कॉमर्स स्ट्रीम में 93.02 फीसदी छात्रों को कामयाबी मिली थी। पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472), दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470), तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) रहे थे। 2019 में कॉमर्स में छात्रों का प्रदर्शन छात्राओं के मुकाबले बेहतर रहा था। 2019 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 41551 छात्र पास हुए थे और 22019 छात्राएं सफल हुई थीं। कॉमर्स में फर्स्ट डिविजन आने वाले छात्रों की संख्या 37260 रही थी, जबकि 20048 छात्र सेकंड डिवीजन और थर्ड डिवीजन 1827 छात्र सफल हुए थे।