मोटोरोला ने 4K एंड्रॉयड टीवी स्टिक को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्टिक आप मार्च के लास्ट तक Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगी। भारत में लॉन्च हुए कंपनी के इस ऐंड्रॉयड टीवी स्टिक की कीमत 3,999 रुपये है। इस किफायती स्ट्रीमिंग स्टिक को 4K HDR टीवी के साथ यूज कर उस नार्मल टीवी को स्मार्ट बनाया जा सकता है। यह स्ट्रीमिंग स्टिक एंड्रॉयड टीवी 9 पाई को सपोर्ट करती है। जिसको यूज कर आप नेटफ्लिक्स, Amazon प्राइम वीडियो, यूट्यूब और ज़ी 5 सहित प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप और सर्विसेज को यूज कर पाएंगे। यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी इसमें HDR10 और HLG विडियो सपॉर्ट भी ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें:- अब Aadhaar में एड्रेस बदलना हुआ आसान, बिना किसी डॉक्यूमेंट के हो जाएगा काम
Motorola 4K Android TV की खासियतें
>> मोटोरोला 4K ऐंड्रॉयड टीवी की खासियतों कि बात करें तो इसमें इन-बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट मिल जाता है।
>> कंपनी इस टीवी स्टिक के साथ रिमोट भी ऑफर कर रही है, जिसमें वॉइस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट दिया गया है।
>> इस के साथ ही ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को भी रिमोट की तरह यूज करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
>> रिमोट में आपको पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स जैसे ऐमजॉन प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और जी5 का डेडिकेटेड बटन भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Gmail अकाउंट की Storage हो गई फुल? ऐसे खाली करें स्पेस, बचाएं पैसे
>> यह डिवाइस टीवी के HDMI पोर्ट में लग जाता है।
>> यह डिवाइस वाई-फाई और ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर एक स्टैंडअलोन डिवाइस की तरह काम करता है।
>> यह Mali G31 MP2-850 Mhz ग्राफिक इंजन के साथ आता है।
>> 2.4Ghz से 5Ghz तक के ड्यूल-बैंड वाई-फाई नेटवर्क को सपॉर्ट करने वाले ऐंड्रॉयड टीवी स्टिक में दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट भी मिलता है।