टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर पहला मैच खेल रहे ईशान किशन और कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन पारियों के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ टी-20 सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर आ गई है। टीम इंडिया के इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन को जमकर ट्रोल किया है। उनका यह अंदाज भारतीय फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।
हरकतों से बाज नहीं आ रहे वॉन, फिर टीम इंडिया को बताया मुंबई इंडियंस
जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘विराट पहले मैच के बाद मोर्गन को कहते हैं … संडे को आ हां. संडे को मस्त नहा धोके आ।’ इस मैच में विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 49 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे। कोहली ने 18वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन की गेंद को छक्के के लिए पहुंचाकर टीम को जीत दिलाई और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए। वह टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
Virat to Morgan after 1st game 😅#INDvENG pic.twitter.com/0ITRTDHDaX
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 14, 2021
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी माना कि भारत ने उनकी टीम की धीमी पिच पर उनकी टीम की कमजोरियों की भारत ने कलई खोल दी। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों में अंतर विकेट और उसके अनुकूल ढलने का था। यह पहले मैच की पिच से अलग पिच थी। पिच धीमी थी और इस पर हमारी कमजोरियां उजागर हो गईं। उन्होंने कहा कि हम धीमी विकेटों पर नहीं खेलते हैं। इन पर जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही फायदा होगा। इन हालात में खेलकर और गलतियों से सीखकर ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
हरकतों से बाज नहीं आ रहे वॉन, फिर टीम इंडिया को बताया मुंबई इंडियंस